भारत मे सबसे लोकप्रिय Online cryptocurrency trading apps - 2021

भारत मे Online Cryptocurrency Trading धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है,हर कोई Cryptocurrency मे invest करना चाहता है। Market मे इतने सारे Online cryptocurrency trading apps है जिससे यह तय कर पाना कठीन हो जाता है की कौन सा app best है,इसलिए हम आपको यहाँ Top online cryptocurrency trading apps के बारे मे बताने जा रहे है। यह List Crypto trading apps मे लगने वाले charges/ fees को ध्यान मे रख कर बनाई गई है।

Online cryptocurrency trading apps in india

Top Online Cryptocurrency trading apps in India.

  1. WazirX
  2. Zebpay
  3. CoinDCX
  4. CoinSwitch
  5. unocoin 

(1) WazirX

wazirx

Online cryptocurrency trading app मे WazirX काफी कम fees के साथ अपनी शानदार Features और Top Performance की वजह से पहले No. 1 मे आता है। WazirX एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिप्टोकरंसी प्लेटफार्म है जो बहुत सारे exciting features के साथ एक शानदार Trading Platform भी देता है। यह दुनिया के सबसे बडे crypto exchange, Binance group का एक हिस्सा है।

wazirx 8 मार्च 2018 को Zanmai Labs Private Limited द्वारा Lunch किया गया था,इसके Founder Nischal Shetty है। यह भारत के साथ ही अन्य देशों में भी काफी प्रचलित है WzirX ने अपनी खुद की cryptocurrency "WRZ" को भी launch किया है,जो की ज्यादातर wazirX apps मे reward के लिए प्रयोग होती है।

Wazix मे आप minimum 100 रुपये deposit करके अपनी trading start कर सकते है हाँलाकि minimum withdrawal amount 1000 रखा गया है।😅 पैसे deposit या withdraw करने के लिए इसमे UPI,NEFT Payment method उपल्बध है। Wazirx आपकी जान से भी ज्यादा प्यारे mobile📱 के लिए apps भी देता है,जिससे आप कहीं भी आसानी से trade कर सकते है, और आप इसे PC या Web मे भी use कर सकते है।

wazirx charges & Fees Structure 👇

Apps Name WazirX
Minimum Deposit ₹100
Deposit Fees ₹0.24
Minimum Withdrawal ₹1000
Withdrawal Fees IMPS-₹10, NEFT-₹5
Trading fees Maker-0.20%, Taker-0.20%
KYC Required
Trading Platform Android/IOS/PC/Web
Official Website wazirx.com

(2) Zebpay

zebpay

Zebpay, Singapore based Company है, इसकी शुरुआत October 2014 में Bitcoin wallet के रुप मे हुई थी,Zebpay Bitcoin exchange के लिए दुनिया के सबसे भरोसेमंद brand मे से एक है।

यदि आप bitcoin मे long term के लिए invest करना चाहते है और किसी भरोसेमंद wallet की तलास मे है तो अब आपकी तलास खत्म हुई,आप चाहे तो Zebpay का प्रयोग कर सकते है ।

लेकिन यदि आपका account active नही है (यदि month मे एक भी transaction नही हो रहा) तो zebpay monthly membership charge करता है अधिक जानकारी के लिए यहाँ Click करें।

Zebpay मे minimum 100 रुपये deposit या withdraw कर सकते है. जिसके लिए यह आपसे कुछ fees भी लेता है। आप UPI, Net banking के जरीये अपने wallet मे पैसे add कर सकते है।

Zebpay charges & Fees Structure 👇

Apps Name Zebpay
Minimum Deposit ₹100
Deposit Fees Net Banking-₹10,Upi-₹25,Instant Deposit-₹7
Minimum Withdrawal ₹100
Withdrawal Fees Flat-₹10
Trading fees Maker-0.15%,Taker-0.25%, Intraday-0.10%
KYC Required
Trading Platform Android/IOS
Official Website zebpay.com

(3) CoinDCX

coindcx

CoinDCX Singapore based Crypto Exchange है, जिसकी शुरुआत हुई थी 2018 मे, और अपने भारत मे इसका Head office, Mumbai मे स्थित है।

CoinDCX Unicorn club मे शामिल होने वाला भारत का पहला Cryptocurrency Exchange है, ( unicorn club मे उन कंपनी को रखा जाता है जिनकी valuation 1 अरब डॉलर पर पहुच जाती है।)

WazirX और Zebpay की तुलना मे इसकी fees थोडा कम है। CoinDCX ने minimum deposit और withdraw amount 100 रुपये रखा है। deposit करने के लिए आपको कोई fees नही देना होगा लेकिन withdraw करने पर यह आपसे 0.2% या 10 रुपये charge करते है।

UPI,NEFT,IMPS payment method का use करके आप अपनी खून पसीने की कमाई को अपने bank account मे transfer कर सकते है।😝

CoinDCX charges & Fees Structure 👇

Apps Name CoinDCX
Minimum Deposit ₹100
Deposit Fees 0
Minimum Withdrawal ₹100
Withdrawal Fees 0.2% or Rs 10 flat
Trading fees Maker-0.100%,Taker-0.100%
KYC Not Required up to ₹10,000
Trading Platform Android/IOS/Web
Official Website coindcx.com

(4) CoinSwitch

coinswitch

Coinswitch भारत का सबसे लोकप्रिय online Cryptocurrency trading apps है जिसका headquarter, Bangalore मे स्थित है। इसकी स्थापना Ashish Singhal और Govind Soni ने कि थी।

यह बाकि सभी crypto trading apps की तुलना मे सबसे कम fees charge करते है और इसमे कोई hidden charges भी नही है। Coinswitch मे आप मात्र 100 रुपये से अपनी Trading की शुरुआत कर सकते है,परंतु पहले आपको KYC Complete करना होगा ।

Coinswitch मे Minimum 100 रुपये Deposit या Withdraw कर सकते है,और इसके लिए आपसे कोई Fees भी नही ली जायेगी।

यदि आप Beginners है और कम पैसो से crypto currency trading सीखने की दिली तमन्ना रखते है तो आपको Coinswitch से शुरु करना चाहिए, क्योकि यह पहले 100 दिनो तक कोई trading fees नही लेता है।

Coinswitch charges & Fees Structure 👇

Apps Name Coinswitch
Minimum Deposit ₹100
Deposit Fees 0
Minimum Withdrawal ₹100
Withdrawal Fees 0
Trading fees 0 to 0.5%
KYC Required
Trading Platform Android/IOS
Official Website coinswitch.co

(4) Unocoin

unocoin

Unocion India की Leading Bitcoin exchange मे से एक है। इसकी स्थापना Sunny Ray, Sathvik Vishwanath, Harish BV और Abhinand Kaseti ने 2013 मे Karnataka के Tumkur से कि थी, बाद मे इसका head office, Bangalore मे बनाया गया।

Unocoin के Charges बाकि Crypto exchange की तुलना मे थोडा ज्यादा है, लेकिन यह high class service भी provide करता है।

Unocoin मे Trading शुरु करने के लिए आपको Minimum 1000 रुपये deposit करना होगा, वही पैसे withdraw करने के लिए भी आपके Wallet मे minimum 1000 होने चाहिए। Unocion Money deposit या withdraw करने के लिए कुछ fees भी charge करता है।

Unocoin charges & Fees Structure 👇

Apps Name Unocoin 
Minimum Deposit ₹1000
Deposit Fees IMPS-0, UPI-0.5%
Minimum Withdrawal ₹1000
Withdrawal Fees NEFT-₹15, IMPS-₹25
Trading fees Maker-0.4%, Taker- 0.6%
KYC Required
Trading Platform Android/IOS
Official Website unocoin.com


तो ये थे India के Top Online Cryptocurrency Trading apps, अब सवाल ये है की कौन सा ऐप्स सबसे अच्छा है तो यदि आप कम पैसो के साथ Cryptocurrency मे trading करना चाहते है, तो आपको Coinswitch या CoinDCX से शुरुआत करनी चाहिए क्योकि यह काफी कम trading fees charge करते है, लेकिन यदि आप बडे ammount से Trade करना चाहते है या आप Cryptocurrency मे Invest करने की सोच रहे है, और किसी अच्छी और भरोसेमंद Company की तलाश मे है तो आपको wazirX, Zebpay,Unocoin के साथ जाना चाहिए।

1 comment: